जन सरोकार

रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव ने केपी जायसवाल जूनियर हाई स्कूल में बनवाए दो शौचालय, किया लोकार्पण

विमलेश अग्रहरि

ब्यूरो चीफ: दैनिक भास्कर, मिर्जापुर

रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वावधान में हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत गोद लिए हुए डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल जूनियर हाई स्कूल लालडिग्गी में शुक्रवार को छात्राओं हेतु टाइल्स युक्त दो शौचालय प्रदान किए गए। शौचालय विद्यालय में सभी क्लब सदस्यों की उपस्थिति में छात्राओं ने दोनों शौचालयों का लोकार्पण वरिष्ठ सदस्य अजय कुमार पांडे, मयंक राज ने फीता काटकर किया।

क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु जायसवाल ने बताया कि रोटरी की ओर से मार्च के महीना को वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन मंथ के रूप में मनाया जाता है इस परिप्रेक्ष्य में हम लोगों ने अपने हैप्पी स्कूल में विगत 26 जनवरी 2020 को दोनों शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था एवं आज शुक्रवार को दोनों शौचालय को विद्यालय को प्रदान करने का अवसर मिला। रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव सामाजिक कार्य करने में आगे भी इसी तरह से हमेशा अग्रणी रहने की कोशिश करेगा‌। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट रोटेरियन रमन पाहवा का जन्मदिन विद्यालय के सभी बच्चों को पेस्ट्री केक खिलाकर मनाया गया।

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन मयंक राज, रोटेरियन मनोज जायसवाल, रोटेरियन अजय कुमार पांडे, रोटेरियन गोपाल जायसवाल रहे।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोटेरियन हिमांशु जायसवाल, रोटेरियन राजबहादुर सिंह, रोटेरियन रमन पाहवा,  रोटेरियन संदीप जैन, रोटेरियन संदीप गोयल, रोटेरियन जसप्रीत सिंह मूंगा, रोटेरियन जसविंदर सिंह सरना,  मनोज कुमार चौबे, विजय बहादुर सिंह, रोटेरियन मंगलाचरण आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!