० मेडिकल जांच ऑफ सीसीटीवी फुटेज दोनों से जीआरपी पुलिस ने की पड़ताल
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शनिवार को एक नाबालिग लडका उम्र करीब 14 वर्ष जो ग्राम तरांव थाना कोरांव प्रयागराज का रहने वाला है, को चाइल्ड लाइन द्वारा थाना हाजा लाया गया और बताये कि चाइल्ड केयर कमेटी C.C. North द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के लिफ्ट के पास एक बालिका के साथ ह्रासमेंट की सूचना मिली है। वहां कमेटी के लोग गये तो आस पास कोई लड़की नहीं पायी गयी वही ये लड़का मिला जिसे मै लेकर आया हूं और वहीं पर एक व्यक्ति बैठा है जो ट्रेन का इंतजार कर रहा है । पूछताछ करने पर उक्त नाबालिग लडके द्वारा बताया गया कि उसके मां बाप मर चुके हैं । घर में दादी और बुआ हैं ।मै दादी और बुआ से कहकर आया था कि मै काम ढूंढने जा रहा हूं मै काम की तलाश किया लेकिन काम नही मिला तो मै घर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठा था इसी बीच जहां मै इंतजार कर रहा था वहां एक अंकल जी आये वो भी कहीं जाने वाले थे उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम कहां जा रहे हो तो लड़के द्वारा उपरोक्त बातें बतायी गई ।
विस्तृत जानकारी हेतु उस व्यक्ति को भी बुलाया गया तो वह व्यक्ति BSF का जवान निकला जो छुट्टी पर अपने घर जनपद मऊ जा रहा था और वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था । और बातो बातो में कौतूहलवश उसने लड़के का नाम पता पूछ लिया था GRP MZP पुलिस द्वारा गहनता से छानबीन व जांच किया गया एहतियात व अनहोनी व सूचना के मद्देनजर उक्त नाबालिग लडके का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
मेडिकल परीक्षण, जांच व पूछताछ से किसी छेड़खानी, ह्रासमेंट तथा अपराध का कारित होना नही पाया गया। बच्चे के घर से संपर्क न होने के कारण उसे नियमानुसार चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया तथा उक्त व्यक्ति को भी बाद पूछताछ रूखसत किया गया ।
ट्वीटकर्ता द्वारा लगाया गया आरोप कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर BSF जवान कर रहा था छेड़खानी ……. का आरोप जांच व मेडिकल परीक्षण से असत्य व निराधार पाया गया। पुलिस की जांच से किसी अपराध का होना नही पाया गया।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।