विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शनिवार को महिला दिवस के पूर्व संध्या एवं होली के अवसर पर नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | बच्चों ने महिला शशक्तिकरण से प्रेरित फेस मास्क बनाकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी | बच्चों को शशक्त महिलाओं के बारे में बताते हुए समझाया गया की नारियों में अपरिमित शक्ति और क्षमताएँ विद्यमान हैं। व्यवाहरिक जगत के सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं। अपने अदभुत साहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमत्ता के आधार पर विश्वपटल पर महिलाएं अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं हैं।
बच्चों को होली मानाने की मान्यता बताने के साथ संस्कारित एवं सुरक्षित ढंग से होली खेलने की शिक्षा दी गयी | बच्चों को बताया गया की होली का त्योहार, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है | यह त्योहार झूठे अहम् और शत्रुता को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर इंसान से इंसान के प्रेम की अभिव्यक्ति प्रदान करता है | बच्चों को बताया गया की होली के त्योहार में क्षुद्र सांसारिक इच्छाओं का दमन कर आध्यत्मिक उन्नति के पथ पर बढ़ने का संकेत निहित है | होली खेलने के लिए आजकल अच्छी क्वॉलिटी के रंगों का प्रयोग नहीं होता जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है | इसलिए होली त्योहार की गरिमा को बनाए रखते हुए रासायनिक लेप व नशे आदि से दूर रहना चाहिए।
विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने महिला दिवस एवं होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की सभी लोगों को होलिका दहन के साथ अपनी बुराईयों को त्यागने का संकल्प लेते हुए खुद सन्मार्ग पर चलकर आदर्श प्रस्तुत करते हुए नवांकुरों यानि बच्चों में अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कारों का प्रतिस्थापन करने की जरुरत है।
डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने उपस्थित लोगों को प्रेम, स्नेह, आपसी सदभाव, अपने देव पर आस्था, द्र्ढ निश्चय और ईश्वर पर अगाध श्रद्धा का सन्देश दिया और आग्रह किया की सब स्वस्थ एवं सुरक्षित होली खेलें।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अबीर गुलाल के साथ होली खेली | बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर प्रेम, स्नेह, आपसी सदभाव, अपने देव पर आस्था, द्र्ढ निश्चय और ईश्वर पर अगाध श्रद्धा का सन्देश दिया |
इस अवसर पर रति मेहरोत्रा,अस्मिता श्रीवास्तव, वैशाली जायसवाल, अपर्णा सिंह, विशाखा श्रीवास्तव, सुमन पांडेय, ज्योति दास, आलोक श्रीवास्तव ,रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, मुकेश वॉकर आदि लोग उपस्थित थे।
विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने महिला दिवस एवं होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की सभी लोगों को होलिका दहन के साथ अपनी बुराईयों को त्यागने का संकल्प लेते हुए खुद सन्मार्ग पर चलकर आदर्श प्रस्तुत करते हुए नवांकुरों यानि बच्चों में अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कारों का प्रतिस्थापन करने की जरुरत है।
डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने उपस्थित लोगों को प्रेम, स्नेह, आपसी सदभाव, अपने देव पर आस्था, द्र्ढ निश्चय और ईश्वर पर अगाध श्रद्धा का सन्देश दिया और आग्रह किया की सब स्वस्थ एवं सुरक्षित होली खेलें।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अबीर गुलाल के साथ होली खेली | बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर प्रेम, स्नेह, आपसी सदभाव, अपने देव पर आस्था, द्र्ढ निश्चय और ईश्वर पर अगाध श्रद्धा का सन्देश दिया |
इस अवसर पर रति मेहरोत्रा,अस्मिता श्रीवास्तव, वैशाली जायसवाल, अपर्णा सिंह, विशाखा श्रीवास्तव, सुमन पांडेय, ज्योति दास, आलोक श्रीवास्तव ,रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, मुकेश वॉकर आदि लोग उपस्थित थे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।