आपका समाज

कोरोना महामारी के मद्देनजर कुर्मी क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन हुआ स्थगित

० जिलाधिकारी से महासभा के पदाधिकारियों ने की वार्ता
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

21 एवं 22 मार्च 2020 को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा यूनिटेक पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज कैलहट में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन को कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रहे महामारी के कारण शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया।  जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल से कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजक मंडल द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता के पश्चात स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

       जनपद के मालवीय एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल ने अवगत कराया कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस केे संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने एक से आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे रखा है। ऐसे में भीड़ भाड़ की वजह से संक्रमण फैलने के खतरेे को देखते हुए राष्ट्रीय महिला महा अधिवेशन को स्थगित करना नितांत आवश्यक है।
 आयोजक मंडल का आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हेतु होटल अर्षिका गणेशगंज ने एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर से विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से चतुर्थ राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन के उपरोक्त स्थान पर ही 3 एवं 4 अक्टूबर 2020 को कराने का निर्णय लिया गया। प्रतिनिधिमंडल और बैठक में मिर्जापुर इकाई के जिला अध्यक्ष आभा पटेल,महामंत्री डॉ चंद्रा पटेल, कोषाध्यक्ष कनक प्रभा पटेल, विंध्याचल मंडल पदाधिकारी मेजर कृपाशंकर सिंह, जनपद के मालवीय एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल, सुरेंद्र सिंह, अमित सिंह पटेल, इंजीनियर मुन्नी देवी पटेल, रेणुका पटेल, हरिदास सिंह,  चंद्रशेखर सिंह, बालेश्वर सिंह, इंजीनियर प्रवीण सिंह, प्रभु नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!