जन सरोकार

राष्ट्रीय आपदा के 11 मृतक परिवार के सदस्यों को दिया राहत प्रमाण पत्र

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

मंत्री पर्यावरण तथा जंतु उद्यान विभाग उत्तर प्रदेष/प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने रविवार को अश्टभुजा डाक बंग्ले पर प्रकृति प्रभावित लोगों के परिजनों को राहत प्रमाण प्रत्र वितरित करते हुए कहा कि जिले के 15 लोगों ने अपनी जान इस आपदा में गंवाई हैं जिनके परिजनों के प्रति सरकार गंभीर हैजिन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद दिया जायेगा।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने 11 मृतक लोगों के परिजनों को राहत प्रमाण पत्र वितरति करते हुए बताया गया कि जिले के 8 मृतक परिवार के लोगों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा घोशित राहत राषि उनके खाते में भेज दिया गया हैअन्य के भी खाते में राषि भेजा जा रहा है।

डीएम सुषील कुमार पटेल ने बताया कि जिले के चुनार, लालगंज एवं सदर तहसील क्षेत्र में 11 व 12 मार्च 2020 को आकाषीय विद्युत, चक्रवात, अतिवृश्टि आदि से कुल 15 लोगों की मौत हुई है।जिनके खाते में चार-चार लाख की सहायता राषि षासन द्वारा भेजा गया हैजिनमें कोतला देवी पत्नी अमरनाथ निवासी गोसीपुर सदर, अमित पुत्र जगरदेव दवपुरा मडि़हान, राजेष यादव पुत्र सीयाराम गौरा सदर, कुमारी काजल पुत्री लालगंज सिरसी गहरवार सदर, केवला देवी पत्नी सियाराम यादव गौरा सदर, चमेली देवी पत्नी पखंडू रामगया घाट सदर, कुमारी बिंदियां पुत्री मनोज गोपालपुर राजापुर सदर, बिक्कू पुत्र सुनील कांत पांडेय कालीखोह सदर, राजेष कुमार पटेल पुत्र प्रभु नारायण मोहद्दीनपुर चुनार, तेतरा पत्नी मेघू पाल इमिलियरां चुनार, गंगा देवी रामसगरा पोखरा चुनार, आलम पुत्र अविनाष फुलवारी चुनार, जगीनाथ पुत्र देवसरन परसिया मुडपेली लालगंज, खिलाड़ी पुत्र चिखूड़ी रामपुर देवीदीन लालगंल तथा जंगली उर्फजमुना धसड़ा लालगंज षामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के लालगंज के 70 तथा छानबे के 33 गांव इस आपदा में सर्वाधिक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। जब कि जनपद में प्रकृति प्रभावित 15 लांगों की मौत हुई है, 2 लोगों की मौत 11 मार्च को हुई हैजबकि 13 लोगों की मौत 13 मार्च को हुई है।इसके अतरिक्त 174 पषुओं की हानि, कुल 314 घर कच्चे-पक्के और झोपड़ी आदि को मिलाकर प्रभावित हुए, 95 हजार 5 सौ हेक्टेयर गेंहू, चना, मटर, अरहर आदि की खेती प्रभावित हुई हैं। जिनका आंकलन संबंधित क्षेत्रों के राजस्वकर्मियो के जरिए किया गयाहै। बताया कि यह तत्कानीक आंकलन हैंएक बार फिर से आंकलन कराया जायेगा ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति, किसान वंचित रह न जाये।जिलाधिकारी ने बताया कि 15 मृतकों में से 8 लोगों के खाते में चार-चार लाख की सहायता राषि उनके परिवार के संबंधित व्यक्ति के खाते में भेजा जा चुका हैजबकि षेश 3 के खाते में भेजा जा रहा हैं।इसदौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिन चार लोगों का पोस्टमार्टम किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया उनका पंचनामा तैयार कराकर उन्हें भी लाभान्वित किया जायेगा। कहा प्रदेष की योगी सरकार किसानों के प्रति गंभीर है।किसानों की मौत और इस विनाषरी आपदा से हुई क्षति की पूर्ति पाई-पाई जोड़कर किया जायेगा।किसानों को किसी भी प्रकार की परेषानी न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।उन्होंनेलेखपालों को निर्देषित किया कि सघन सर्वे कर रिर्पोट प्रस्तुत किया जायेताकि कोई भी प्रभावित सहयोग राषि से वंचित न होने पाये।इस दौरान सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, छानबे विधायक राहुल प्रकाष कोल, जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर एंव संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे हैं।

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!