० जिला के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ छानबे ब्लाक में ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का सांसद ने किया आकलन
० पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा किसानो की कमर ही टूट गई
० जिलाधिकारी को ठीक से सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान शीघ्र करने को निर्देशित किया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
13 मार्च को ओलावृष्टि, आंधी व बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान में साथ मीरजापुर की सांसद पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल रविवार को छानबे ब्लाक का तूफानी दौरा किया। फसलों की स्थिति देखकर उनकी आंखे नम हो गईं। एक स्थान पर तो उनके मुख से बरबस ही निकल पड़ा- ओ माई गाॅड ! इतना नुकसान। किसानों की तो कमर ही टूट गई। साथ में चल रहे जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को निर्देशित किया कि सर्वे में कोई अनियमितता न हो, इसका विशेष ध्यान स्वयं रखें।
श्रीमती पटेल ने कहा कि यथाशीघ्र सर्वे कराकर नियमानुसार किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान कराया जाये। उन्होने डीएम से यह भी कहा कि सर्वे के लिए जिस गांव में जो कर्मचारी लगाये जा रहे हैं, उनकी सूची मोबाइल नम्बर के साथ मेरे सांसद कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मीरजापुर जिले में सर्वाधिक जान व माल का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन के प्रति सहानुभूति पूर्वक पेश आने की हिदायत दी। श्रीमती पटेल ने छानबे ब्लाक के खम्हरिया कलाॅ गांव में खेत में भी उतरकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उचित मुआवजा सबको मिलेगा।
सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में जितनी मौते हुई हैं, उनका लगभग आधा सिर्फ मीरजापुर जिले में हुई हैं। करीब दो लाख किसानों की फसल बर्बाद हुई है। मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये सरकार दे रही है इसके अलावा किसान बीमा योजना के तहत पाॅच-पाॅच लाख रुपये और दिये जायेंगे। जिसके घर गिरे हैं, उनको भी उचित मुआवजा मिलेगा। पक्का घर का जो नुकसान हुआ है, उसका भी आकलन कर सहायता राशि दी जायेगी। प्रभारी मंत्री श्री चौहान के आने के पहले श्रीमती पटेल गोसीपुर गांव में अमरनाथ बिंद के घर गईं। अमरनाथ की पत्नी केतला देवी का निधन पेड़ के नीचे दबने से हुई थी। उनको सांसद ने सांत्वना दी।
सांसद ने प्रभारी मंत्री के साथ अष्टभुजा डाक बंगला में मृतकों के परिजन को चेक का भी वितरण किया। सांसद के साथ छानबे के विधायक व अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल प्रकाश कोल, छानबे ब्लॉक के सांसद प्रतिनिधि ठाकुर इंद्रेश बहादुर सिंह, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिन्द, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष तुलसी पाल, जोन अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, जिला सचिव गोपाल शर्मा, इंजीनियर हीरामणि बिंद, जिला मीडिया प्रभारी आनन्द पटेल, रामवृक्ष बिन्द, अनिल पटेल सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे।