खेल खिलाड़ी

वाराणसी जोंन की 69 वीं अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता: मीरजापुर लगातार 5वीं बार रही चैपियन

०  पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचलपरिक्षेत्र द्वारा विजेता टीम को शील्ड व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को पीयूष श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा वाराणसी जोन वाराणसी जोंन की 69 वीं अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन विजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड प्रदान कर पुलिस लाइन में किया गया। यह प्रतियोगिता  13 से शुरू होकर आज सम्पन्न हुई। समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा बैज लगाकर व कैप पहनाकर सम्मानित किया गया, इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जोंन के 10 जनपदों वाराणसी, जौनपुर, बलिया, चन्दौली, आजमगढ़, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, गाजीपुर व मऊ के टीम मैनेजरों से उनका परिचय प्रात किया गया। इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण बताया गया।  प्रतियोगिता का फाइनल मीरजापुर व वाराणसी के मध्य 39 वी वाहिनी पीएसी के ग्राउण्ड पर खेला गया जिसमे मीरजापुर की टीम ने विपक्षी वारणसी की टीम को 02-00 से हराकर लगातार प्रतियोगिता में 05 वी बार चैपियन बनी, मीरजापुर की तरफ से किये गये दोनो गोल मे पहला गोल का0 नुमान द्वारा का0श्याम नारायणके बेहतर पास पर किया गया,दुसरा गोल का0 शशिकान्त यादव द्वारा किया गया, मीरजापुर की विजेता टीम में उ0नि0 प्रमोद राय (गोलकिपर) उ0नि0 शाहिद खां, हे0का0 नन्दलाल,हे0का0 अय्याज खां,का0राजीव यादव,का0एहसान खां, का0तौशीफ खां,का0नुमान खां,का0श्यामनारायण, का0 मकसुद खां (कप्तान), का0शशिकान्त यादव,  का0 कौशर खां, का0 जावेद खां, का0इमरान खां,का0 रामदुलार यादव, का0 विजयदीप सिंह, का0 कलांम खां व का0 कृष्ण कुमार सिंह रहे।
      प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मण्डल के सदस्यों जिला फुटबाल संघ के नजमी व तुफैल (रेफरी)  रहे। निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन के कर्मचारीगण का प्रतियोगिता को समपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा,पुलिस महानिरीक्षक द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा गया और आगे के खेल के लिए शुभकामना दी गयी। अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को स्मृति चिन्ह भेट किया गया और पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक  को स्मृति चिन्ह भेट किया गया इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली समस्त टीमों के खिलाडियों को 5 दिवस का रिवार्ड लिव देने की घोषणा पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गयी, प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन प्रतिसार निरीक्षक द्वारा किया गया। समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार व कॉफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!