विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने थाना को कटरा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव एंव अभिलेखों का निरीक्षण तथा थाने की साफ – सफाई एंव मेस एंव बैरको का निरीक्षण किया गया तथा थाने के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को कोरोना वायरस से बचने एवं सावधानी बरतने हेतु विस्तार से सुझाव दिये गये । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि माल मुकदमाती को निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। लम्बित विवेचनाओं मुख्यतः महिला संबंधी अपराधों , पाक्सो एक्ट की विवचेनाओं , आई0जी0आर0एस0 एंव सम्पूर्ण समाधान दिवस / समाधान दिवस के प्रा0 पत्रों का समयावधि के अन्दर निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्र प्रा0 पत्र तथा सी0वी0आर0 / पी0वी0आर0 / एम0वी0आर0 को सीटीजन चार्टर के अनुसार समयवद्ध निस्तारण की कार्यवाही करायें। एन0बी0डब्लू में शत प्रतिशत गिरफ्तारी तथा मा0 न्यायालय से संबंधित सम्मन / नोटिस का तामिला तथा जमानत प्रा0 पत्र का समय से निस्तारित करें और लम्बित एन0सी0आर0 की विवेचनाओं का निस्तारण तथा एन0सी0आर0 मे निरोधात्मक कार्यवाही करें। बीट प्रणाली तथा डीजिटल वालिटियर ग्रुप को प्रभावी बनाने संबंध में भी निर्देश दिये गये। भूमि विवाद प्रकरण सम्बन्धी प्रा०पत्रों में राजस्व विभाग से सामजस्य स्थापित कर , निस्तारण कार्यवाही निर्धारित अवधि के अन्दर कराना सुनिश्चित करे ।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।