खास खबर

यह ऐप भूलकर भी ना करें डाउनलोड, अन्यथा हो जाएंगे धोखाधड़ी के शिकार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

युवती से डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर UPI के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके खाते से निकाले गये कुल 21500 (इक्किस हजार पाँच सौ) रुपयों को साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा खाते मे वापस कराया गया है। साउथ इन मिर्जापुर पुलिस द्वारा जनपद वासियों को आगाह किया गया है कि कुछ खास तरह के ऐप वह लिंक डाउनलोड ना करें इससे कोई भी व्यक्ति को धोखाधड़ी का शिकार हो सकता है।

घटना के बारे में बताया गया है कि दिनांक 24/02/2020 को आवेदिका श्रीमती प्रगति सिंह निवासी अंजही महुअरिया थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय मीरजापुर मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक- 24/02/2020 को मेरे मोबाइल पर वार्ता कर डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर मेरे खाते से 21500 रुपये निकाल लिया गया। साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुए त्वरित वैधानिक कार्यवाही की गयी। जिसके फलस्वरुप आवेदिका के खाते दिनांक 10.03.2020 तक कुल 21500 रुपये वापस प्राप्त हुए । आवेदिका श्रीमती प्रगति सिंह द्वारा मीरजापुर पुलिस तथा साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

साइबर क्राइम पुलिस टीम में
1. उ0नि0  मानवेन्द्र सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर
2. आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर
3. आरक्षी मो0 एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल, मीरजाापुर

जनपद मीरजापुर, साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी का संपर्क नम्बर-9451082870 है।

आम नागरिकों हेतु ये जानकारी रखना बहुत जरूरी है-
अगर आपको बैंक या बैंक के कॉल सेंटर से जुड़े होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का कॉल आता है तो उस डिस्प्ले नंबर पर आंख बंद कर बिल्कुल भी भरोसा न करें, यह जान लें कि न ही रिजर्व बैंक से आपके बैंक से इस तरह के कोई कॉल कस्टमर्स को किए ही नहीं जाते हैं।
अगर बैंकिंग से जुड़ा आपको कोई कॉल आता है या कोई व्यक्ति आपसे कुछ करने या बताने को कहता है तो उस व्यक्ति पर भरोसा न करें, ऐसा कुछ करने से पहले रुकें और सोचें, आप सतर्क रहेंगे तो आप परेशान नहीं होंगे।
अगर कोई व्यक्ति आपको Quicksupport, Anydesk, VNC, Ultra VNC, Teamviewer, Ammyy, Seescreen, BeAnywhere, LogMein, RealVNC और Skyfexetc जैसे ऐप को इन्स्टॉल करने को कहे तो यह कतई न करें. यह सारे ऐप धोखाधड़ी के मामलों से जुड़े हो सकते हैं। जोकि ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सऐप के माध्यम से लिंक के रूप में आप के मोबाइल पर भेजे जा सकते है।

अगर आपको ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सऐप से कोई अननोन लिंक मिलते हैं तो आप सावाधान रहें, कभी भी थर्ड पार्टी या अननोन सोर्स के एप्लीकेशन इन्स्टॉल नहीं करें, इससे आप धोखे में पड़ सकते हैं और अपना पैसा गंवा सकते हैं। इस बात को गांठ बांध कर रख लें कि कभी भी आप अपना एटीएम पिन नंबर, ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड, CVV को मोबाइल फोन, ईमेल या किसी भी अन्य माध्यम से किसी को न बताये न दिखाये।

 

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!