विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने मंगलवार को आदेशित किया है कि सभी प्राइवेट सहित सरकारी विद्यालय जो कक्षा 1 से 8 तक संचालित है, 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यह निर्णय कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के मद्देनजर शासन द्वारा सम्यक विचारोंपरान्त लिया गया है। खास बात यह है कि 23 से 28 मार्च के बीच आयोजित होने वाले बेसिक शिक्षा परिषद की कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर निरस्त कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक के समस्त छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने की अनुमति भी प्रदान की जाती है। मसलन शैक्षिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाएं भी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए निरस्त कर दी गई है और बिना परीक्षा दिए 1 ही कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश प्रदान किए गए हैं।