० जनपद न्यायाधीश डीएम0 व एस0पी० ने किया जिला जेल का निरीक्षण
० कोरोना के सभावित मरीजों के मिलने से जेल के अस्पताल के बारे में ली जानकारी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जनपद न्यायाधीष सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद न्यायाधीष के द्वारा व जिलाधिकारी ने कारागार में बन्द बंदियों से लोगों से मिलने पर पाबन्दी लगाने का निर्देष देते हुये कहा कि कैदियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के दृश्गित अग्रिम आदेष तक कोई भी व्यक्ति जिला कारागार में नहीं मिल पायेगा।
उन्होंने कहा कि यदि जेल में कोई विदेष से आने वाले व्यक्ति किसी भी केष में जेल भ्ेजा जाता है उसकी जॉंच करने के बाद ही अन्दर जाये और उसे रिपेर्ट आने तक अलग बैरक में रखा जाये। इस दौरान जिला कारागार श्री राय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम व उसके इलाज के कारागार अस्पताल में अलग से चार वेड का अलग से व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि बंदियों से बाहरी व्यक्ति से मिलने की पूर्णतः पाबन्दी लगा दी गयी है।