मिर्जापुर

कोरोना के मद्देनजर जवाहर नवोदय विद्यालय 25 मई तक किया गया बन्द

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मड़िहान तहसील क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा को कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर 25 मई ग्रीष्मावकाश तक के लिए बन्द कर दिया गया है। बच्चों के परिजनो के साथ बृहस्पतिवार से ही बच्चों को  छोड़ा जा रहा है।  विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्रा ने बताया कि सीवीएससी बोर्ड की छूटी परीक्षा का समय निश्चित होने पर बच्चों को बुलाया जायेगा एवं नान बोर्ड 6, 7, 8, 9 और कक्षा 11  के बच्चों का आंशिक छूटे पेपर भी अवकाश बाद लिए जायेंगे अथवा नवोदय बोर्ड के निर्देशानुसार तय कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बच्चों को बुलाया जायेगा।
रामगढ़ गंगा नदी किनारे मिला क्षत विक्षत शव, फैली सनसनी 
चुनार कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव के सामने गंगा नदी में एक शव क्षत विक्षत अवस्था मे पाया गया। शव को कुत्ते नोच रहे थे। मौके पर पहुचे कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के शरीर पर  स्वेटर व एक नेकर पाया गया। शव को आधा से ज्यादा कुत्ते व अन्य जीव खा गए थे। चुनार कोतवाल ने बताया कि शव आगे से बह कर आया है यहां किनारे फस गया शव काफी पुराना लग रहा था। ग्रामीणों द्वारा साय 6 बजे पुलिस को दिया गया। सूचना मौके पर पहुंचे चुनार कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नीम के पेड़ से गिरकर युवक की मौत
चील्ह थाना क्षेत्र के अनुरुद्धपुर पश्चिम पट्टी गांव में नीम के पेड़ से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूरज कुमार हरिजन 18 वर्ष पुत्र मुकेश हरिजन घर के बाहर नीम के पेड़ पर चढ़ कर डाल काट रहा था कि अचानक पैर फिसलने से पेड़ से नीचे गिर गया, जिससे उसके सर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। परिजन रास्ते से लौट कर घर चले गए। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
गुरुवार को रात्रि 11:00 बजे के करीब थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुदौली के पास अज्ञात वाहन से धक्का लगने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण बाल्मीकि पुत्र राजकुमार वाल्मीकि निवासी श्रीराम नगर कॉलोनी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी अपने स्कूटी नंबर यूपी 65 सीएल 6685 से चुनार से वाराणसी जा रहा था। वह अभी रुदौली गांव के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन से धक्का लग गया, जिससे इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी अदलपुरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!