विमलेश अग्रहरि/जितेंद्र श्रीवास्तव, मिर्जापुर।
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम चुनार नगर में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों से अनुरोध किया कि रविवार को घर का कोई भी सदस्य बाहर न निकले इसके साथ ही उन्होंने बाजार के दुकानदारों से भी कहा कि वह अपनी प्रतिष्ठानों को पूर्ण रूप से बंद कर घर में रहकर सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को क्षीण करने के प्रयास में अपना सहयोग दे।
जागरूकता रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से बार बार हाथ धुलने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही सर्दी जुकाम, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने की बात कही । रैली कोतवाली चौराहे से नगर अध्यक्ष चन्द्रहास गुप्ता के नेतृत्व में निकली जो नगर के सर्राफा बाजार, चौक बाजार, गोला बाजार सददूपुर, बालूघाट आदि इलाकों से होते हुए रस्तोगी तिराहे पर जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष बचाऊ लाल सेठ, भरत जौहरी, आलोक कुमार श्रीवास्तव, पी0एन0 सिंह, अखिलेश मिश्रा,बिजय बहादुर सिंह, कुंवर सूर्य प्रताप सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहे।
चौक पर डा0विपुल रस्तोगी द्वारा नगर मे स्थित बैंक कमॅचारीयो व नगर मे आए दुर दराज के लोगों का कोरोना वायरस की जांच नान कान्टेक्ट इन्फ्रारेड थमाॅमीटर के द्वारा लगभग तीन सौ लोगों का परीक्षण किया गया। इस दौरान मौजूद जनो के हाथों को सेनेटाईजर से साफ भी कराया गया और सदीॅ जुकाम से ग्रसीत लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहने के साथ रविवार को जनता कर्फॅयू को सफल बनाने की बात कही गयी ।