विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जमालपुर थाना क्षेत्र के ओडी चट्टी निवासी युवक का शव रविवार की सुबह गांव में पहुंचते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। युवक को रोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए नासिक से लौटते समय अमरावती महाराष्ट्र में दुर्घटना में काल के गाल में समा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव निवासी मनोहर गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता उम्र लगभग 42 वर्ष लगभग डेढ़ माह पूर्व अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नासिक शहर काम की तलाश मे गया हुआ था। बताया जाता है कि वहां एक प्राइवेट कंपनी में वह काम कर रहा था।
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे से गुरुवार को वह वाराणसी के लिए एक चार पहिया वाहन से रवाना हुआ था। शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती के पास उसकी गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर ट्रक से जोरदार तरीके से टकरा गई थी, जिससे मनोहर की मौके पर ही मौत हो गयी थी। उसके साथ चार पहिया वाहन मे सवार उसकी पत्नी बासमती उम्र लगभग 39 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी थी और पुत्र सोनू उम्र. लगभग 17 वर्ष एवं पुत्री राधा उम्र लगभग 12 वर्ष मामूली रुप से घायल हो गये थे। एंबुलेंस द्वारा महाराष्ट्र पुलिस ने पत्नी और बच्चों के साथ शव को साथ घर भेज दिया गया। घटना के दौरान मृतक के पुत्र मोनू उम्र लगभग 10 वर्ष को जरा भी चोट नहीं आई।
रविवार को घर आने पर परिजनों ने गंभीर रुप से घायल मृतक की पत्नी को मुगलसराय के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। रविवार को शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में खबर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।