मिर्जापुर

डीएम एसपी लगातार करते रहे लोगों से अपने घरों में रहने की अपील

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपील पर कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के दृष्टिगत लगाये गये जनता कर्फ्यू का जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा शहर क्षेत्र में भम्रण कर लगातार जायजा लिया जाता रहा।
लोगो से अपने घरों मे रहने कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी व बचाव हेतु माक्स, ग्लव्स लगाने तथा अपने हाथों को नियमित रूप से एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर अथवा साबुन और पानी से धोने, हाथ न मिलाने, बार-बार आंख, नाक, मुहँ न छुने तथा बुखार, खासी और सांस लेने में परेशानी होने पर तत्काल डाँक्टर को दिखाये जाने के लिए जागरूक किया जाता रहा।
      साथ ही जिला कारागार  का औचक निरीक्षण कर कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के दृष्टिगत बचाव के लिए किये गये इंतेजामों का जायजा लिया गया।  और अन्दर/बाहर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइजर/ साबुन से हाथ धुलवाने/ सैनेटाइज करने के लिए व माक्स, ग्लव्स लगाने के लिए निर्देशित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु माक्स वितरण किया गया।
इसके साथ ही पूरे जनपद मे  पुलिस द्वारा आमजन को अपने घरों मे रहने कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी व बचाव हेतु माक्स, ग्लव्स लगाने तथा अपने हाथों को नियमित रूप से एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर अथवा साबुन और पानी से धोने की अपील की जाती रही।
सोमवार सुबह तक मिर्जापुर लाक डाऊन
जनपद मीरजापुर में डीएम सुशील कुमार पटेल ने कोरोना वायरस के बचाव के देखते हुये जनता कफ्यू को मीरजापुर में सुबह 6 जे तक लाक डाऊन करने का निर्देश दिया। रविवार को सफलता के लिए सभी को धन्यवाद देते हुये आगे भी सहयोग के लिए अपील की।
ताली थाली और शंख बजाकर किया वैश्विक बीमारी के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन
कोरोना के खिलाफ जंग जीत लेने के संकल्प के साथ शहर सहित गांवों मे शाम पांच बजे लोगों ने मकानों की बालकनी तथा दरवाजे पर ताली – थाली व शंख बजाकर रोजमर्रा के जीवन मे सक्रिय स्वयंसेवकों का भरपूर समर्थन व स्वागत किया। कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि देशहित मे हर फैसले के साथ रहेंगे। पांच बजते ही घंटा, थाली, और थाली बजाते हुए लोग अए छतों पर और अपने अपने दरवाजे, छत और बालकनी पर औरतें, बच्चे, युवा और बूढ़े ताली, थाली, मंदिरों के घंटे तथा शंख लेकर छतों और घर दरवाजे पर एवं मंदिरों में बजाना शुरू कर दिए। एक एक पूरा क्षेत्र गूँज उठा। जगह जगह लोगों ने पड़ाके भी छोड़े कछवा इससे कुछ लोग बाहर सड़कों पर निकलना चाहा, तो पीएसी और पुलिस ने लोगों को समझा कर अंदर घरों में भेजा। संकटमोचन मंदिर पर भी घंटे घड़ियाल बजा।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!