विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शादी में आए मुम्बई कस्टम में तैनात युवक व किशोर की गंगा में डूबकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को गंगा से बरामद करके पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जिले के चुनाव कोतवाली अंतर्गत मेडियाघाट की है।
जानकारी के अनुसार चुनार कोतवाली क्षेत्र के मेढ़िया गंगा घाट नदी में रविवार को अपराह्न समय 13.00 बजे अभिषेक पुत्र तेज बहादुर निवासी कठेरवां उम्र-15 वर्ष व पार्थ सचान पुत्र राकेश कुमार 26 निवासी कानपुर जो वर्तमान में खाड़ पाथर रेणुकोट सोनभद्र में पिता जी के साथ रहता था और अपने मौसी के घर 21 मार्च शनिवार को शादी में शामिल होने आया था। रविवार को ही बारात की बिदाई हुआ।
बताया जाता है कि बारात के विदाई के बाद उक्त घाट पर नहाते समय दोनों डूब गए। वहा मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाते कठेरवा गांव में तथा पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर थाना प्रभारी चुनार राजीव मिश्रा ने मौके पर स्थानीय गोताखोरो की मदद से एक शव को ढूढ लिया। दूसरे शव को कड़ी मशक्कत के बाद भी ढूंढ निकाला गया।
दोनों के डेड बॉडी को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दोनों अपने मां बाप के इकलौते संतान थे। दोनों के मौत से गांव में सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पार्थ मुंबई कश्टम में तैनात था, वहीं मृतक अभिषेक के पिता किसान है।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।