जन सरोकार

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए शहर में बांटे पंपलेट व मास्क

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु बाजारों में मुफ्त मास्क बांटने एवं जागरूकता फैलाने  राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर के बाजारों में जाकर दुकानदारों एवं ग्राहकों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता के लिए पर्ची एवं मुफ्त मास्क बाटे।
        संगठन के जिलाध्यक्ष उदय चंद्र गुप्ता ने व्यापारीयों से अपील करते हुए कहा कि देश जब भी विषम परिस्थितियों से गुजरा है राष्ट्र हित में व्यापारी समाज सदैव राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है । आज एक बार फिर देश को ,समाज को हमारी आवश्यकता है अतः बाजार में उपलब्ध उपभोक्ता वस्तुओं में कालाबाजारी की स्थिति नहीं आने दे एवं स्वस्थ व स्वच्छ समाज की स्थापना में सहयोग प्रदान करें।
       बाजार में मास्क की अनुपलब्धता के बावजूद मुफ्त मास्क पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सदैव सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मिसाल पेश करता है।
इस दौरान मुख्य रूप से संगठन के युवा जिला अध्यक्ष रजनीकांत राय, राजन यादव, किशन कसेरा, सुरेंद्र गुप्ता, प्रसन्ना साहू, सत्यनारायण सिंह, रितेश यादव, अनूप गुप्ता, मिथिलेश राय, सरफराज अहमद, आशुतोष केसरवानी, मोबीन मंसूरी,रवि गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, शुभम गुप्ता, किशन चौरसिया ,मनोज साहू ,संजय गुप्ता , नितेश सिंह, मनोज सेठ, राम सागर पाल, कमल नयन पाण्डेय, अजीत कुमार सिंह, योगेश कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!