मिर्जापुर

रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की ओर से जरुरतमंद लोगों में 600 फेस मास्क व 300 सैनिटाईजर वितरित

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव हेतु रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के तत्वावधान में नगर के लालडिग्गी स्थित क्लब के कार्यालय  में एक वृहद जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आम जनमानस में फेस मास्क व सैनिटाईजर का निःशुल्क वितरण किया गया।

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष रो0 हिमांशु जायसवाल व थानाध्यक्ष कटरा कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश यादव की अगुवाई में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राह से गुजरते जरुरतमंद लोगों में 600 फेस मास्क व 300 सैनिटाईजर वितरित किया तथा लोगों को जागरुक किया कि यदि कोरोना को हराना है तो अधिक से अधिक साफ-सफाई रखें एवं फेस मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करें।

 

 

क्लब अध्यक्ष रो0 हिमांशु जायसवाल ने आम जनमानस से अपील किया कि लाॅक डाऊन होने या कर्फ्यू लगने का इंतजार न करें, बल्कि बहुत ही ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। बाजार में मास्क की अनुपलब्धता होने के बावजूद मुफ्त में मास्क पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने धन्यवाद देते हुये कहा कि रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आया है और आज भी इसके सदस्यों ने एक मिसाल पेश की है।

कार्यक्रम संयोजक रो0 अनिल कुमार जायसवाल, रो0 अखिलेश सोनी, रो0 गोपाल जायसवाल, रो0 जसविन्दर सिह सरना, रो0 मयंक जायसवाल व रो0 विकास जायसवाल रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रो0 रमन पाहवा, रो0 आशीष मेहरोत्रा, रो0 मयंक राज, रो0 जसप्रीत सिंह मोंगा, रो0 उमंग अग्रवाल, रो0 संजय गुप्ता, बिमल कुमार, बादल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

 

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!