विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
समाजसेवी व वेदान्ता हॉस्पिटल नरायनपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर इं. प्रवीण कुमार सिंह द्वारा देश में फैली महामारी कोरोना वायरस से पीड़ित क्षेत्रीय मरीजों हेतु आइसोलेशन अथवा क्वॉरेंटाइन वार्ड हेतु निशुल्क सरकार को देने की पेशकश की है। इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटल के इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे- ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस व डीजी सेट आदि की सुविधाएं 24 घंटे देने की पहल की है। सरकार अपने डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयों तथा चिकित्सकीय संसाधनों आदि के द्वारा हॉस्पिटल के इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर सकती है।
इस संबंध मेंें उन्होंने जिलाधिकारी मिर्जापुर व मुख्य चिकित्साधिकारी मिर्जापुर को अवगत करा दिया है, जिस पर उन लोगों ने सहमति जताई है। इस तरह की पेशकश अपने आप में क्षेत्रीय कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए संजीवनी बूटी के समान है। इसके पूर्व भी इं. प्रवीण कुमार सिंह ने अपने एंबुलेंस व अन्य संसाधनों के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोरोना से संबंधित जानकारी व बचाव आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया था।
इं. प्रवीण कुमार सिंह ने जनपद के बड़े-बड़े व नामी-गिरामी हॉस्पिटलों से भी इस तरह की पहल करने की अपील की है, जिससे कोरोना से पीड़ित क्षेत्रीय जनमानस का उपचार हो सके और हम अपनी देश के व समाज के प्रति दायित्वों का निर्वहन कर सकें।