विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
हिंदुस्तान लॉक डाउन के तहत मिर्जापुर में लाक डाउन के दौरान भले ही नगर और जनपदवासी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए परिवार सहित अपने घरों में कैद रहे, लेकिन नगर पालिका प्रशासन उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से संजीदाा रही। नगरवासियों के स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन जनपद मिर्जापुर संजय सिंह के देखरेख में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के मुकेरी बाजार, गणेशगंज आदि क्षेत्र में सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइज किया गया।
सफाई कर्मियोंद्वारा साथ ही साथ नालियों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। सफाई कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया, जिससे कि वार्ड को साफ स्वच्छ व सेनेटाइज किया जा सके।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय सिंह ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के सभी वार्डों में और मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य एवं मच्छर मार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार किया जाता रहेगा, ताकि नगर पालिका क्षेत्र के वाशिंदे पूरी तरह से स्वस्थ रह सके और नगरपालिका क्षेत्र समेत भारतवर्ष को कोरोना मुक्त बनाया जा सके।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।