0 डी0एम0 व एस0पी0 ने स्टेशन पर जररूत मंदों को वितरित किया भोजन
0 नगर में घूमकर लाकडाउन का लिया जायजा
0 आवश्यक वस्तुओं के लिये उपभोक्ता सामाजिक दूरी बनाकर ले सामान
0 अन्न व अन्य खाद्य वस्तुओं के सहायता के लिये 9554417478 पर करें सम्पर्क स्वेथ्च्दक संगठनों को लोग -एस0पी0
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि भूखे व जरूरतमंद लोगों को भेजन व बीमार व्यक्तियों का समुचित इलाज कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह लाकडाउन के दौरान देलवे स्टेशन के आस-पास रहने वाले जरूरत मंदव कहीं से पैदल पहुॅचने वाले यात्रियों लोगों को खाना (रोटी-सब्जी-अचार) वितरित किया।
उन्होंने रेलेव स्टेशन मीरजापुर व उसके आस-पास रहने वाले ऐसे जरूरत मंद लोगो को तथा जनपद अन्य तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है वे जो मजदूर प्रतिदिन की कमाई करते थे और लाकडाउन के चलत हर तरफ काम बन्द है ऐसे लोगों को खाना देने के लिये एक स्थान चिन्हित कर लिया जाये ताकि उन्हें सुबह और शाम भोजनदिया जा सके। उन्होंने एकसे स्वैच्छिक संगठनें से भी अपील की यदि वे सहयोग प्रदान करना चाहते हैं अपने सम्बंधित उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में 43 हजार मजदूर रजिस्टर्ड हैं जो वर्तमान समय में कीह ंन काम कर पा रहे और न ही कहीं आ-जा पा रहे हैं उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में अभी तक 18 हजार श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार प्रति मजदूर की दर से भेज दिया गया है। इसके अलावा ऐसे मजदूर मनरेगा जो किसी विभाग व योजना व मनरेगा में रजिटर्ड नहीं और न ही उनके जाबकार्ड बने हैं उनकी भी राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं और उन्हें एक अर्प्रैल से कोटेदार की दुकान से निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जायेगा। आवश्यक वस्तुओं का आपूर्ति भी डोर-टू-डोर पहुॅचायी जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी अपील की वे अपने घरों में रहे किसी सामान की कमी होने नहीं दी जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि डिलवरी गाडियों से सामान लते वक्त उपभोक्ता कम से कम एक-एक मीटर की दूरी पर सामाजिक दूरी बनाकर सामान लें। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कोरोना वारस की जॉ।च के लिये नमूने जितने भी वाराणसी बी0एच0यू0 भेजे गये अभी तक सभी निगेटिव आये है। और इस चेन को बनाये रखने के लिये सभी लोग अपने घरों में रहे।
पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि किसी स्वैच्छिम संगठन के द्वारा यदि भेजन व राशन देना चाहता है पुलिस लाइन के कंट््राल रूम नम्बर 9454417478 पर सम्पर्क कर सहयोग प्रदान कर सकता है, वहां परएक रजिस्टर बना दिया गया है उनका नाम व सहयोग आदि देने वालों का नाम लिखा जायेगा तथा वहां से आवश्यकतानुसार जरूरत मंद लोगों को वितरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा यदि किसी को कोई जरूरत हो तो 112 नम्बर पर भी काल कर सकता है। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की डिलवरी जिला प्रशासन के द्वारा जनपद में 125 गाडियों के माध्यम से डोर टू डोर मुहैया कराया जा रहा हैं। कहा कि सभी आवश्यक सामानों की आपूर्ति यथा राशन, सब्जी, दूध, फल आदि मुहैया कराया जा रहा है लोग अपअने घरों में रहे लाकडाउन का पालन करें यदि कोई अनावश्यक घूमता हुआ पाया जाता है उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही भी की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज, संगमोहाल, कटरा कोतवाली रोड, सबरी, गनेषगंज, मुकेरी बाजार, इमामबाडा, पुतली घर सहित अन्य स्थलों पर भ्रमण कर जायजा लिया गया।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।