विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
छत्तीसगढ़ के रायपुर से उत्तर प्रदेश के मीरजापुर और भदोही के औराई के लिए दस पिकप ड्राइवर पैदल ही अपने घर पहुंचने के लिए चल पड़े। ड्राइवरो ने बताया कि रीवां तक तो आने के लिए बीच बिच मे वाहन मिलता रहा, किंतु रीवां से पूरी तरह पैदल ही आना पड़ा है। ड्रमंडगंज बाजार में छाया में बैठे ड्राइवरों से कहा गया कि आज यहीं रुक जाइए तो ड्राइवरों ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन हमारे लिए वाहन की व्यवस्था करे तो हम ड्रमंडगंज में रात व्यतीत कर सकते हैं।
ड्राइवर बीडी मिश्र ने बताया कि हम नये पिकप वाहन को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पहुंचाने का कार्य करते हैं।25 मार्च से लाक डाउन हो जाने से अपने घर पैदल जाना पड़ रहा है। चालकों में महेंद्र यादव, अजय तिवारी, विमल चौबे सहित कुल दस ड्राइवर दोपहर बाद 1 बजे पैदल ही मीरजापुर की ओर ड्रमंडगंज बाजार से निकल पड़े है।