पडरी (मिर्ज़ापुर)।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन के लाकडाउन की घोषणा के बाद न जाने कितने गरीब परिवारों में जहाँ एक तरफ यह लाकडाउन कोरोना से बचाव है वही दूसरी तरफ कुछ गरीब व असहाय परिवारो में खाने तक के लाले पड़ने लगे है। लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार गरीबों और असहायों को राहत सामग्री दी जा रही है।
लाक डाउन के चौथे दिन शनिवार को पड़री बाजार के एक बस्ती में पड़री थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने द्वारा गरीब व असहाय परिवार को खाद्य सामग्री परिवार के भरण पोषण के लिए दिया गया। खाद्य सामग्री पाते ही उस परिवार के लोगो में जहाँ एक तरफ खुसी देखी गईं, वही दूसरी तरफ थानाध्यक्ष ने कहाकि थाना क्षेत्र में किसी भी गरीव असहाय व निर्धन परिवार को किसी भी खाद्य सामग्री की अगर दिक्कत होती है तो ऐसे परिवारों का हर सम्भव मदद की जाएगी, लेकिन लोगो से अपील है कि अपने, अपने परिवार, देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लोग लाकडाउन का पालन करे और अपने अपने घरो में रहे, जिससे लोगों को इस महामारी व संकट से निजात मिल सके।