विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद कर्मचारियों एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कटरा कोतवाली, जिला कारागार इत्यादि स्थलों पर कोविड 19 के रोकथाम हेतु सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया एवं नगर के विभिन्न वार्डो जैसे अनगढ़ ,बाजीराव कटरा, महुआरिया एवं पुरानी दशमी मे पंपलेट व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लोगों को कोविड 19 बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान लोगों से अपील की गई कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें अपने घरों में रहें बार-बार हाथ को धो लें सर्दी और खांसी के समय अपने मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढके नगर के विभिन्न वार्डों में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा फागिंग की गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों एवं प्रमुख स्थानों पर लगातार सैनिटाइजिंग कराया जा रहा है एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का क्रम लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम उपस्थित रहे।