विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव की ओर से पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में सहयोग किये गये 1200 नग पेस्ट्री एवं 1200 नग केक का पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) की उपस्थिति में चन्द्रदीपा मुहल्ले के जरुरतमंद लोगों में वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष रो0 हिमांशु जायसवाल ने आम जनमानस से अपील किया कि लाॅक डाऊन होने या कर्फ्यू लगने का इंतजार न करें, बल्कि बहुत ही ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। कहा कि रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आया है और आज भी इसके सदस्यों ने एक मिसाल पेश की है।
कार्यक्रम संयोजक रो0 अनिल कुमार जायसवाल, रो0 अखिलेश सोनी, रो0 गोपाल जायसवाल, रो0 जसविन्दर सिह सरना, रो0 मयंक जायसवाल व रो0 विकास जायसवाल रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रो0 रमन पाहवा, रो0 आशीष मेहरोत्रा, रो0 मयंक राज, रो0 जसप्रीत सिंह मोंगा, रो0 उमंग अग्रवाल, रो0 संजय गुप्ता, बिमल कुमार, बादल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।