0 एमएलसी आशीष पटेल ने विधानमंडल क्षेत्रीय विकास निधि से उपलब्ध कराने नोडल सीडीओ वाराणसी को लिखा पत्र
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह ने उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों में कोरोना के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोरोना क्वैरेन्टाइन वार्ड हेतु हॉस्पिटल बेड 1200 नग और इन सभी जनपदों में स्थापित सभी पीएचसी एवं सीएचसी हेतु एक एक नग थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने के लिए अपने नोडल जनपद वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
सीडीओ वाराणसी को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि इस कार्य हेतु संबंधित जनपदीय मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के समन्वय के साथ प्राक्कलित धनराशि उनके संज्ञान में लाते हुए उक्त कार्य उनके विधानमंडल क्षेत्रीय विकास निधि से यथाशीघ्र पूरा कराया जाए। समस्त 22 जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को भी पत्र भेजकर उक्त उपलब्धता यथाशीघ्र कराने को कहा है।
एमएलसी श्री पटेल ने वाराणसी एवं प्रयागराज हेतु कोरोना क्वारेंटाइन वार्ड हेतु सौ सौ नग हॉस्पिटल बेड और उत्तर प्रदेश के जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, फर्रुखाबाद, गोंडा, सुल्तानपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी जनपदो सहित कानपुर मेडिकल कॉलेज, झांसी मेडिकल कॉलेज, बांदा मेडिकल कॉलेज, बस्ती मेडिकल कॉलेज, फैजाबाद मेडिकल कॉलेज, मेरठ मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज, और बहराइच मेडिकल कॉलेज में स्थापित क्वॉरेंटाइन वार्ड के लिए 50-50 बेड उपलब्ध कराने को कहा है।
इसके साथ ही इन समस्त 22 जनपदों के अन्दर स्थित समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एक नग थर्मल स्केनर उपलब्ध कराने को कहा है।