विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मंगलवार को ss मिर्जापुर द्वारा दिये गए मेमो पर की DN/GS172/Goods ट्रेन के इंजन से 9वी बैगन में कुछ अज्ञात व्यक्ति आ रहे है जिन्हें उतारे व कोरोना की जांच करे इस सूचना पर जी आर पी व आर पी एफ मिर्जापुर द्वारा जैसे ही उक्त मालगाडी ट्रैन पहुची से 03 व्यकित को उतरवाया गया । नाम पता पूछने पर उसमे से पहले ने अपना नाम सरजन यादव पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी 26 गुलरिया चक पोस्ट मुसि थाना टिकारी जिला गया बिहार उम्र करीब 45 वर्ष दूसरे ने अपना नाम सुनील यादव पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी 26 गुलरिया चक पोस्ट मुसि थाना टिकारी जिला गया बिहार उम्र करीब 35 वर्ष व तीसरे ने अपना नाम राम अवतार यादव पुत्र स्व0 राम चरित्र यादव निवासी दौलतपुर थाना अत्रि जिला गया विहार उम्र करीब 53 वर्ष बताया । उक्त उतारे गए व्यक्तियों को साबुन से कई बार हाथ मुह धुलवाकर उन्हें खाने हेतु बिस्किट, लाई, चना, नमकीन व गुड़ दिया गया । तथा पूछने पर तीनों उपरोक्त ने बताया कि वे जयपुर में मजदूरी का काम करते है । वे शनिवार को जयपुर से भरतपुर पैदल चलकर आये । भरतपुर से आगरा तथा आगरा से कानपुर तक सरकारी बस से आये । कानपुर दिनांक 30,03,2020 को दिन के करीब 12 बजे पहुचे थे । जहाँ पर इन लोगो की कोरोना जांच भी हुई । फिर कानपुर से हाइवे पर आकर खाली आ रहे टैंकर में बैठकर प्रयागराज आये । प्रयागराज आज दिनांक 31,03,2020 को 3,00 am पर पहुचे फिर दिन के करीब 12 बजे प्रयागराज स्टेशन से खाली मालगाड़ी जो मुगलसराय की तरफ जा रही थी बैठ गए । बाद उपरोक्त कार्यवाही अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल मिर्ज़ापुर रवाना किया गया ।