(नारायनपुर से अब्दुल्ला की रिपोर्ट)
जहां एक तरफ पूरे देश में लोक को रोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर समाजसेवी स्वयंसेवी संगठनों द्वारा ही नहीं बल्कि आमजन द्वारा गरीबों बेसहारों एवं जरूरतमंदों को लंच पैकेट एवं राशन सामग्री आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन हमारे और आपके ऊपर निर्भर रहने वाले पशु पक्षियों की किसी को फिक्र इस समय नहीं रह गई है। इस को देखते हुए जय हनुमान कमेटी जयरामपुर नारायणपुर के लोगों ने बुधवार को दर्जनों की संख्या में बंदरों को भोजन एवं पानी देकर उनकी आत्मा को तृप्त कर पुण्य कमाया।
जय हनुमान कमेटी जयरामपुर नारायणपुर की ओर से बगिया बेदी यादव के द्वारा वानरी सेना को भी उनके भूख और प्यास को बुझाया गया। जिससे नारायण की बगिया में बंदरों का ताता लगा रहा। ऐसा पुण्य कार्य करके अपने इस कोरोना महामारी को देखते हुए जनता ने उनको कोटि कोटि प्रणाम व साधुवाद वचनों से उनके कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं। उक्त अवसर पर कार्यदायी संस्था के राजाराम, किशन, दशरथ, पप्पू, भगवानदास, घूरे लाल, राम सूरत यादव रहे।