विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
श्रीराम नवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव इस बार घर पर रहकर पूरी भव्यता के साथ दो अप्रैल को सायंकाल मनाया जायेगा। कोरोना के चलते शोभायात्रा स्थगित है । जन्मोत्सव पर सायंकाल 5 बजे शंख, घंटा, घंटी और थाली बजायी जायेगी तो रात साढे़ सात बजे घर के छत पर नौ दीपक जलाकर कोरोना वायरस के नाश और मानव कल्याण की कामना की जायेगी।
श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के संस्थापक संरक्षक मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि
श्रीराम भक्तों के प्रयास से लाखों की संख्या में रामभक्तों की टोली रामनवमी के दिन सड़कों पर जनसैलाब के रूप में झूमती थी।कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश मे लाक डाउन किया है।हम सभी देश के नायक मोदी जी के लाक डाउन का समर्थन करते हुए अपने-अपने घरों में रहते हुए प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव जिस प्रकार से लाखों रामभक्तों की टोली के साथ सड़कों पर निकलकर शोभायात्रा के रूप में मनाते थे । उसी प्रकार घरों में रहते हुए लाखों की संख्या में दीपावली की तरह अपने-अपने घरों, छतों या बालकनी में नौ दीपक जलाकर घन्टा-घड़ियाल, शंखनाद करते हुए प्रभु श्रीराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाएंगे । इस कार्यक्रम को जनहित को ध्यान में रखते हुए लाक डाउन का पालन कर घर बैठे ही संचार माध्यम से लोगों को जन्मोत्सव शोभायात्रा के परिवर्तित कार्यक्रम से जोड़ने में विश्वनाथ अग्रवाल,राम कुमार तिवारी, रवि शंकर साहू, मनोज दमकल, महेश तिवारी, नितिन अवस्थी, मयंक गुप्ता, आलोक बरनवाल, रिंकू सिंह, अभिषेक जायसवाल, संतोष सिंह, श्रीराम साहू एवं जयकृष्ण गर्ग जुटे हैं।