मिर्जापुर लाक डाउन

दिल्ली मरकज से शामिल होकर लौटा मुस्लिम युवक, पुलिस उसके घर पहुंच कर कर रही है पूछताछ

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

अहरौरा थाना क्षेत्र के बसाढि गांव मई तबलीगी जमात दिल्ली से लौटे एक अल्पसंख्यक युवक की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पाव फूल गये है और उपजिला अधिकारी चुनार सहित थानाध्यक्ष उसके घर पर पहुंच कर पूछताछ कर रहे है । थाना प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया की युवक ने पूछताछ मे स्वीकार किया की वह अपने धर्म का प्रचार करने एव दिल्ली मे आयोजित मरकज की पार्टी मे शामिल होने गया था ।

जमाद के धर्म प्रचारक नजीरूद्दीन पुत्र मुस्ताक उम्र 45 साल दिल्ली शहर से 21 तारीख को वाराणसी आया था और वहां मदनपुरा बड़ी मस्जिद में छिपा था जब वाराणसी में पुलिस पूछताछ करने के लिये मस्जिद पर छापा मारना शुरू किया तो किसी तरह मंगलवार की रात्रि 2:00 बजे अपने घर बसाणी गांव में आ गया । इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो देर शाम तक वह छुपाता रहा सूचना पाकर 8:30 बजे रात मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे एसडीएम चुनार जगंबहादुर यादव स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस जांच पड़ताल में जूट गयी है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!