विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
वैश्विक महामारी कोरोना की आपदा को दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी इं.प्रवीण कुमार सिंह द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा बैंक द्वारा 01 अप्रैल,प्रातः10 बजे से अदलहाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में असहाय,गरीब व दुर्बल वर्ग आदि व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन मोबाइल वैन द्वारा लंच पैकेट के वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया गया।
मोबाइल वैन के द्वारा विभिन्न गांवों में प्रतिदिन लगभग ढाई हजार लंच पैकेट का वितरण किया गया। आज मुख्यतः फत्तेपुर टोल प्लाजा पर राहगीरों को,गरौडी व पथरौरा आदि गांवों में लंच पैकेट का वितरण हुआ।इस वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और क्षेत्रीयजनों से इस विपदा की घड़ी में अपने स्तर पर गरीबों की हर संभव मदद करने की अपील की है,जिससे गरीब तबके के सामने भुखमरी की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
लंच पैकेट वितरण के समय मुख्य रूप से अदलहाट s.o. प्रमोद कुमार यादव, दानिश भाई, पिंटू,चंदन पटेल, अखिलेश,कमलेश तथा अन्य क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।