मिर्जापुर लाक डाउन

सुरेकापुरम कॉलोनीवासियों ने जरूरतमंदों के लिए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में भेजा लंच पैकेट

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ अरविंद श्रीवास्तव की पहल पर नगर के सुरेकापुरम कालोनी वासियों द्वारा पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मैं लंच पैकेट पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रतिदिन 5 दर्जन लोगों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था कॉलोनी वासी अपने-अपने घरों से एकत्रित करके एक साथ अन्नपूर्णा बैंक में भेज रहे हैं।

गुरुवार को लगातार पाचवें दिन पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक हेतु डॉ अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंडी पुलिस चौकी लंच पैकेट्स भेजें गए। डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने लॉक डाउन को पूर्णता सफल बनाने की अपील की  है। मुंह में कहां है तू घर मे रहे सुरक्षित रहे। आप स्वस्थ तो जग स्वस्थ।

इस महामारी को देखते हुए डॉ अरविंद श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर नियमित परिवारो से लंच पैकेट्स के विशेष सहयोग में उमाशंकर दुबे, भुवन बंसल, राजेश पटेल, डॉ आर एच् सिंह, श्री प्रकाश अग्रवाल, अनिल जायसवाल, राकेश अवस्थी, माया राय, शुभम अग्रवाल, मोती लाल गुप्ता, तुलसियान, के सी वर्मा, आनद लाल, शैलेश नारायण, छन्नू पाल आदि परिवारों के सहयोग से लॉक डाउन तक नियमित पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मे लंच पैकेट्स भेजे जा रहे हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!