मिर्जापुर लाक डाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अनुप्रिया पटेल ने एक करोड़ रुपए और दिया

0  विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक वस्तुयें तत्काल खरीदी जायेंगी।अब तक सांसद निधि से १ करोड़ २५ लाख दे चुकी है 
0 जिला अस्पताल में 2 वेंटिलेटर एवं 100 बेड की खरीद के लिए पहले ही 25 लाख रुपए पूर्व में दे चुकी हैं
0 सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए जनपदवासियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं श्रीमती अनुप्रिया पटेल 
विमलेश अग्रहरि,  मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए जनपदवासियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं। श्रीमती पटेल जनपदवासियों के स्वास्थ्य को लेकर पल-पल की जानकारी के लिए जिला प्रशासन के संपर्क में लगातार बनी हुई हैं और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं मीरजापुरवासियों के उचित इलाज व देखरेख के लिए अपनी सांसद निधि से पुनः एक करोड़ रुपए दिया है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिला प्रशासन को स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि माननीय सांसद महोदया श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा दी गई इस अतिरिक्त धनराशि से जनपद के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक जरूरी वस्तुओं की खरीद की जाएगी, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में किसी तरह की दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि श्रीमती अनुप्रिया पटेल इससे पहले जनपद के जिला अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में दो वेंटिलेटर और 100 बेड तथा अन्य सामग्री की खरीद के लिए अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए दे चुकी हैं।
श्रीमती पटेल के इस कदम से जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इस भयंकर बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!