विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की मरकज में तब्लीकी जमात से मिर्जापुर लौटे 9 कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार एवं मंगलवार को दिल्ली से लौटे मरकज जमात में शामिल एक विशेष समुदाय के लोगों को मिर्जापुर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी विंध्याचल भर्ती किया जिसके बाद इन 9 लोगों का सैंपल लिया गया एवं कोरोना जांच के लिए भेजा गया । गुरुवार को दो शिफ्ट में 9 संदिग्धों को भर्ती किया गया पहले शिफ्ट में 4 एवं दूसरे शिफ्ट में 5 लोगों को भर्ती किया गया सीएससी अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली से लौटे कुल 9 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है जिनका सैंपल भेजा जा चुका है जांच आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । मिर्जापुर के अलग-अलग जगहों से कुल 9 लोगों को भर्ती किया गया है जिनमें लाल मुहम्मद अदलहाट ,सुहेल दानिश अदलहाट, सफरुद्दीन अदलहाट, मसिउल्लाज चुनार , मो मिसरीस जमालपुर, नजरुद्दीन इमिलियाचट्टी अहरौरा, हसनउल्लाह त्रिमोहानी , वाजिदअली हयात नगर सबरी, मोहमद आसिफ हयातनगर सबरी सभी मिर्जापुर के है । विंध्याचल सीएससी में कोरोना संदिग्ध के भर्ती होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।