विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शुक्रवार को मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीतिि शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन के दसवें दिन सुरक्षा व्यवस्था व शुक्रवार के दिन अदा की जाने वाली जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के इमामबाड़ा जाकर जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया तदोपरान्त कलेक्ट्रेट परिसर में बनायें गए एकीकृत कन्ट्रोल रूम जाकर कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये, COVID-19 के संक्रमण से बचने के लिए विशेष रूप से सावधानियाँ बरतने व समय-समय से सेनेटाइज होने एवं स्वच्छता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कचहरी पेट्रोल पम्प के पास ड्रोन कैमरे से शहर क्षेत्र मे लॉकडाउन का जायजा लिया गया और ड्यूटी मे लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण को लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।