विमलेश अग्रहरि/अब्दुल्ला खान, मिर्जापुर।
वैश्विक महामारी कोरोना की आपदा को दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी इं.प्रवीण कुमार सिंह द्वारा स्थापित अन्न बैंक द्वारा आज दिनांक 03 अप्रैल,प्रातः9.30 बजे से अदलहाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में असहाय,गरीब व दुर्बल वर्ग आदि व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन मोबाइल वैन द्वारा लंच पैकेट के वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया गया।
मोबाइल वैन के द्वारा विभिन्न गांवों में प्रतिदिन लगभग ढाई हजार लंच पैकेट व भोजन का वितरण किया गया। आज मुख्यतः नारायणपुर बाईपास पर राहगीरों को,सीकियाँ मोड़,भलवां, देवलासी व सोनई चट्टी आदि गांवों में लंच पैकेट व भोजन का वितरण हुआ।इस वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और क्षेत्रीयजनों से इस विपदा की घड़ी में अपने स्तर पर गरीबों की हर संभव मदद करने की अपील की है,जिससे गरीब तबके के सामने भुखमरी की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
लंच पैकेट वितरण के समय मुख्य रूप से महबूब आलम, दानिश भाई, पिंटू,चंदन पटेल, अखिलेश,कमलेश,अविष्कार मौर्य तथा अन्य क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।