मिर्जापुर लाक डाउन

निजामुद्दीन से लौटे मिर्जापुर के दो जमातियों में कोरोना संक्रमण

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।

जिले में दो जमातियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से जिले के प्रशासनिक अधिकारी और भी ज्यादा सतर्क हो गए हैं। पाज़ीटिव पाये गये जमातियों में से एक अहरौरा और एक जमालपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। जिला प्रशासन द्वारा दोनों गांव को सील कर लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित की जा रही है। इसके साथ ही इलाके के सेनेटाइजेशन के लिए टीमों को बोल दिया गया है। दोनों युवकों के परिवारों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है।

बताते चलें कि जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 9 जमातियों को विंध्याचल में आइसोलेट किया गया है। सभी की जांच करने के बाद उनका सैंपल बीएचयू वाराणसी भेजा गया था। जमातियों के सैम्पल का रिपोर्ट शनिवार को आ गया। सीएमओ डॉक्टर ओपी तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि इनमें से 6 जमाती निजामुद्दीन से लौटे थे। जिनमें से दो में कोरोना संक्रमण मिला है। बता दें कि मिर्जापुर में इससे पहले तक कोई मरीज नहीं था।

यहां यह उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। इनमें 2650 सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 184 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है वही 68 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक देश के 14 राज्यों में 647 लोग ऐसे संक्रमित हैं, जो जमात से बताए गए हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!