संगम पाण्डेय, सोनभद्र।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी एक महिला का शव उसके ही घर में संदिग्ध हाल में फासी के फंदे पर लटकता मिलने से पूरे गांव मेंं सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारीी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्ट्ट्ट्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाबत मृतका सविता देवी के पति अनिल कुमार ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज शनिवार को हम लोग अपने खेत पर गए थे। उसी दौरान मेरी पत्नी सविता ने घर में फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।