मिर्जापुर लाक डाउन

3218 परिवार के 10812 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णापूर्णा बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा शनिवार को जनपद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 3218 परिवार के करीब 10812 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल-7440 फूड पैकेट, 1498 किग्रा गेहू/आटा, 1766 किग्रा चावल, 456 किग्रा दाल, 1451 किग्रा आलू, 191 लीटर तेल, 265 किग्रा नमक, 825 पैकेट मसाला, बिस्किट, नमकीन व 53 किग्रा अन्य सब्जी आदि वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है, इस प्रकार उक्त बैंक के गठन से अब तक 23197 परिवार के 93251 लोगो को 47173 फूड पैकेट, 12114 किग्रा गेहू/आटा, 16917 किग्रा चावल, 2053 किग्रा दाल, 6763 किग्रा आलू, 27 किग्रा चीनी, 607 लीटर तेल, 1237 किग्रा नमक अन्य फल व सब्जी 782 किग्रा वितरित किया जा चुका है जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है। जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!