विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
जनपद के टीवी विभाग के कर्मचारियों द्वारा 2025 तक टीबी की समाप्ति की शासन के मंशा को अंजाम देने के प्रयास के साथ- साथ अब देश में फैले कोरोना के जंग में भी अपनी सहभागिता निभाई जा रही है।
महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 8 मार्च 2020 को जारी आदेश के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत समस्त sts एवं stls जनपद के गठित सर्विलांस टीम में सम्मिलित होकर विदेश से आये के यात्रियों के घर घर जाकर कोरोना वायरस संबंधी लक्षणों का फालो अप किया जा रहा है।
उपरोक्त फालो अप कार्यक्रम संबंधित कर्मचारियों के निगरानी में, 28 दिन अनिवार्य रूप से किया जाना है।
छह विभाग के लगे कर्मचारियों, को। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मिर्जापुर में स्थापित कोरोना कंट्रोल सेल द्वारा विदेश से आने वाले यात्रियों की लिस्ट संबंधित क्षेत्र के sts एवं stls को सौंपते हुए तत्काल उसी दिन फॉलोवर जांच कराकर, रिपोर्ट कंट्रोल रूम में मगांते हुए अग्रिम कार्रवाई संपन्न की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 4 अप्रैल 2020 को कछवा क्षेत्र ग्राम शिल्पी वह जलालपुर में सऊदी अरब से आये हाल के यात्रियों से डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव व कछवा सीएचसी के sts प्रदीप कुमार एवं stls समरेन्द्र कुमार संपर्क करते हुए करोना वायरस संबंधी फालोअप कार्रवाई की गई , जिसमें उपरोक्त विदेश से आये यात्रीगण स्वस्थ पाए गये, विभागीय टीम द्वारा उन्हें आगे भी सावधानी बरतते हुए स्वस्थ बने रहने व दूसरों को भी स्वस्थ्य बनाये रखने का सुझाव दिया।