सोनभद्र

तालाब बना जुआडियों का अड्डा, लाक डाउन का उलंघन कर सुबह शाम खेल रहे जुआ

संगम पाण्डेय, सोनभद्र।

कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में १४ अप्रैल तक लाक डाउन घोषित किया गया है। जिससे लोग अपने घरों से बाहर न निकले और उचित दूरी बनाएं रहे, लेकिन सदर कोतवाली क्षेत्र के तरवा गांव के कुछ युवक इसे दरकिनार कर गांव के पोखरे पर सुबह – शाम इक्कठा होकर खुलेआम जुआ खेलते नजर आते है। गांव के प्रबुद्धजनों ने बात चित के दौरान बताया कि उक्त तालाब पर गांव के कुछ शरारती लड़के सुबह शाम खुलेआम जुआ खेलते है। इससे उक्त पोखरे के आस पास रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि जो भी व्यक्ति उक्त जुआडियो को तालाब के भिटे पर जुआ खेलने से मना करता है तो जुआडी उससे झगडा करने लगते है। लोगो ने सदर कोतवाली पुलिस से कभी भी सुबह शाम औचक छापेमारी कर जुआडियो के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!