विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
नोवेल कोरोना वायरस ” कोविड – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन के दृष्टिगत निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों के लोगों को भूखा न रहना पड़े इसके लिए जनपद में चलाये जा रहे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री, भोजन व लंच पैकेट, दवा, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोगी वस्तुएं इत्यादि का वितरण किया जा रहा है।
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं समाजसेवी चंदन यादव व थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के लालडिग्गी निवासी राजेश चौरसिया (समाज सेवी लालडिग्गी) की सहभागिता से रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत लालडिग्गी के गरीब, असहाय एवं निर्बल 250 परिवारो को राशन का वितरण किया गया तथा उनके समक्ष आ रही परेशानियों को दूर करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए एवं उन्हे संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया ।
इस दौरान डॉ राहुल राज चौरसिया, सभासद राजेश चौरसिया, थाना प्रभारी कोोवालत कटरा रमेश यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, चौकी प्रभारी लालडिग्गी सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।