जन सरोकार

कोरोना से निपटने के लिए अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ में एक करोड़ रुपए दिया

० ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ से प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे
विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल ने कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी की रोकथाम के लिए ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ में एक करोड़ रुपए दिया है। श्री आशीष पटेल द्वारा ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ को दी गई एक करोड़ रुपए की धनराशि से अस्पतालों में आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदे जायेंगे।

बता दें कि विधान परिषद के सभापति रमेश यादव जी ने 4 अप्रैल को पत्र के माध्यम से सभी विधान परिषद सदस्यों से ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ में एक-एक करोड़ रुपए का योगदान करने का अनुरोध किया था। पत्र के जरिए विधान परिषद सदस्यों को यह भी कहा गया है कि भारतवर्ष सहित सम्पूर्ण विश्व में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी अपने पांव पसार चुकी है। उत्तर प्रदेश के निवासियों को सुरक्षित रखने, पीड़ितों की चिकित्सा तथा इससे संघर्ष के लिए आवश्यक उपकरणों, दवाओं आदि की समुचित व्यवस्था करने हेतु राज्य सरकार द्वारा ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ की स्थापना की गई है। इसी के मद्दे नजर अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपए दिया है।

आशीष पटेल जी द्वारा दी गई इस धनराशि से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों व जिला स्तरीय अस्पतालों को कोरोना से निपटने के लिए जरूरी उपकरणों से समृद्ध बनाया जाना है। महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सीय सहायता एवं जांच के उपकरणों, जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इस निधि का सदुपयोग होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!