मिर्जापुर लाक डाउन

मिर्जापुर: खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से तहसीलों में भेजा गया सेनिटाइजर: खान अधिकारी पी.के. सिंह

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव पर नियंत्रण हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से जनपद के जरूरतमंद लोगों तक मास्क, सेनिटाइजर, गलब्स आदि उपलब्ध कराने की स्वीकृति जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा प्रदान की गई है। यह जानकारी देते हुए जनपद के ख़ान अधिकारी पी के  सिंह ने बताया कि न्याय निधि के माध्यम से शीघ्र ही जरूरतमंदों के बीच उक्त सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। सोमवार को जिला खनन अधिकारी पीके सिंह द्वारा न्यास निधि के सौजन्य से जनपद के समस्त तहसीलों हेतु सैनिटाइजर 50-50 नग भेजा गया। जनपद के सदर चुनार लालगंज और मड़िहान तहसील पर 50-50 नाग भेजे गए सैनिटाइजर का वितरण खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच किया जाएगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!