मिर्जापुर लाक डाउन

कब्रिस्तानों पर नहीं होगी शबे बारात की इबादत: मदरसा अरबिया के नजम अली व  मो0 परवेज खां ने घरों में इबादत करने की अपील की

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु अपनायें जा रहे सबसे प्रभावी कदम सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री भारत सरकार की अपील पर दिनांक 25 मार्च से पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है जिसके दृष्टिगत उक्त संक्रमण से बचाव के लिए मदरसा अरबिया इलियट मीरजापुर के प्रधानाचार्य मौलाना नजम अली खान ने आगामी 9 अप्रैल को शबे बारात की इबादतें कब्रिस्तान में न करने की मुस्लिम समुदाय से अपील की है उनका संदेश है कि इबादत घरों में ही करें, आतिशबाजी और अन्य फिजूल कार्य न करें तथा तबलीगी समाज के सदस्यों से अपील किया है कि वे देश-प्रदेश में जहां कही भी हो कानून का पालन करें, घरों में ही रहें, कोरोना की जांच जरूर कराएं, बीमारी छिपाकर दूसरों को नुकसान पहुंचाना हराम है, सरकार के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ।
इसी क्रम में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी मीरजापुर के संरक्षक व मदरसा अरबिया के मैनेजर/सेक्रेटरी मो0 परवेज खां ने अपील में कहा है कि यह इम्तेहान की घड़ी है इसमें इकट्ठे होकर घूमना व आतिशबाजी आदि कोई फिजूल काम हरगिज ना करें, शबे बारात के दिन कब्रिस्तानों में न जायें, घर में ही रहे व शासन के निर्देशों का निष्ठा पूर्वक पालन करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!