विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी ने मानव समाज के समक्ष अस्तित्व का संकट उत्पन्न कर दिया है जिसके विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में नागरिक समाज अपनी धार्मिक भावना को अलग करके बचाव के लिए किए जा रहे रक्षोपायों में सबसे प्रभावी कदम सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंस को प्रभावी साफ-सफाई के साथ बनाए रखने हेतु दृढ़ प्रतिज्ञ है सभी सामूहिक धार्मिक आयोजन बंद करके तथा धार्मिक प्रतिष्ठानों स्थलों पर पूजा पाठ का आयोजन बंद करके सभी मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा बंद किए जा चुके हैं विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के कपाट 20 मार्च से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद है कालीखोह, अष्टभुजा सहित त्रिकोण परिक्रमा भी बंद है विंध्याचल मीरजापुर के अन्य मंदिर मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थलों पर सभी क्रियाकलाप लॉक डाउन के अंतर्गत अंतर्गत बंद कर स्थगित कर दिए गए हैं इसमें विन्ध्य पण्डा समाज विन्ध्याचल धाम के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने सभी प्रमुख दर्शनार्थियों से काफी पूर्व ही मन्दिर पर न आने के लिए अपील की थी तथा उक्त समाज के कोषाध्यक्ष तेजन गिरी, मंत्री पण्डा समाज भानू पाठक तथा राजन पाठक, राजपुरोहित राज मिश्रा का अतुलनीय योगदान है। सभी धर्म के प्रमुख व्यक्ति मदरसा अरबिया के प्रधानाचार्य मौलाना नजम अली व मैनेजर मो0 परवेज खां व पादरी ग्रेगरी डिसूजा आदि लोग लॉक डाउन के कड़ाई से अनुपालन में अपना बहुमूल्य योगदान कर रहे है।