० कोविड-19 के तहत जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है सुविधायें -जिलाधिकारी
० 25,679 उज्जवला योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है धनराशि
० मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों को उपलब्ध करायी गयी 16.74 करोड की धनरशि
विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
जिलााध्कारी सुशील कुमार पटेल ने कोविड-19 के तहत जनपद मीरजापुर में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि लाकडाउन के तहत कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा जो भूखा सोने पायें। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि कोटेदार के द्वारा राशन विरण के मामले में जनपद मीरजापुर प्रदेष में दूसरे स्थान पर है।
जिलाधिकारी श्री पटेल ने कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को उपलब्ध कराये गये खाद्यान के विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कोटेदार द्वारा 452629 कार्डधारकों को खाद्यान दिया जा रहा है, जिसमें 403421 कार्डधारकों को खाद्यान दिया जा चुका है, जिसमें अन्त्योदय/श्रम विभाग में पंजीकृत कार्डधारक/मनरेगा के मजदूर कुल 137993 कार्डधारकों को मुफ्त में राषन प्रदान किया गया है। इसके अलावा 474 नये कार्ड बने हैं जो किसी भी योजना से आच्छादित नहीं है तैसे ठेले, खुमचे, पटरी दुकानदार इत्यादि षामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उज्जवला योजना अन्तर्गत 2,25,579 लाभार्थियों को उनके खाते में अब 812 रूपये प्रति लाभार्थियों के एकाउंट में स्थानान्तरित किया जा रहा है। इसी प्रकार मनरेगा के अन्तर्गत् श्रमिकों को उपलब्ध करायी गयी धनराशि के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों को 16.74 करोड की धनराषि उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने बताया कि वृद्धासव्था पेंशन योजना में जनपद में 92553 पेंषनरों को वृद्धावस्था पेंषन की धनराषि (अप्रैल एवं मर्द माह की) उपलब्ध करायी गयी। निराश्रित महिला पेंशन(विघवा पेंशन) जनपद में 39354 निराश्रित महिला/विधवा पेंशनरों को माह अप्रैल एवं मई माह की धनराषि उपलब्ध करायी तथा 13154 दिव्यांग पेंषनरों कों पेंषन अप्रैल एवं मई माह की धनराषि उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बारे में बताया कि जनपद में 29423 पंजीकृत श्रिमेकों को 1000 रूपये प्रति श्रमिक की दर से धनराशि उपलब करायी गयी तथा जनपद में ग्रामीण/षहरी क्षेत्र में ऐसे षेश व्यक्ति जिनके पास भरण-पोशण की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे 5649 व्यक्तियों को 1000/- प्रति की दर धनराषि उनके बैंक एकाउंट में स्थानान्तरित करा दी गयी है।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने यह भी बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये गरीब, एवं मलिन बस्तियों व जरूरतमंद लोगों में 20,000 मास्क बांटे गये ह।ै।, जिनमें से 13000 मास्क मीरजापुर जेल के बनाये गये हैं। जनपद में कोई भूखा न सोये इसके लिये जनपद में प्रतिदिन लगभग 10000 लोगों को भेजन कराया जा रहा है, इसको सामुदायिक किचन/जिला प्रषासन/एन0जी0ओ0/स्यं सेवी संस्थओं के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत मंदों को लगभग 1000 लोगों को फूड किट यथा- आटा, चावल,दाल,तेल,नमक इत्यादि प्रतिदिन दिया जा रहा है, किन्तु राषन वितरण होने के पश्चात इनकी संख्या में कमी हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान किसी व्यक्ति् को किसी भी प्रकार से परेषानी नहीं होने दी जायेगी, लोग अपने धरों में रहें लाकडाउन को सफल बनाये ताकि कोरोना जैसी महामारी पर जीत हासिल किया जा सके।