विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
छानबे विधायक राहुल प्रकाश शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओ की जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल से प्राप्त किया। पीएचसी परिसर में समाज सेवी शिव बाबू सेठ की संस्था द्वारा मरीजों के लिए लगाये गए निःशुल्क भोजन स्टाल को देखा और कहाकि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए समाजसेवी द्वारा गरीबों तथा मरीजों को भोजन, चााय तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने पर सराहना की। इस दौरान विधायक ने लोगोंं में मास्क का वितरण भी किया। विधायक ने कहाकि लाक डाउन में गरीब असहाय, श्रमिकों के सामने घर में चूल्हा जलाने की चुनौती सामने आ गई है। ऐसे में लोगो को गरीबों की खुलकर मदद करनी चाहिए। सरकार द्वारा गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, निशुल्क उज्ज्वला गैस वितरण, जन धन खातों में पांच सौ रुपये, श्रमिकों के खातों में एक एक हजार रुपए की राशि सरकार द्वारा भेजी जा रही है।मेरे द्वारा भी गरीबों को राशन के साथ खाना वितरित कराया जा रहा है। लोगों से लाक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया। इस दौरान शिव बाबू सेठ, जनार्दन कोल,सुजीत सिंह आदि मौजूद रहे।