मिर्जापुर लाक डाउन

कोविड-19 के तहत जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है सुविधायें -जिलाधिकारी

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने कोविड-19 के तहत जनपद में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि लाकडाउन के तहत कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा, जो भूखा सोने पायें। जिलाधिकारी श्री पटेल ने कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को उपलब्ध कराये गये खाद्यान के विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कोटेदार द्वारा 452629 कार्डधारकों को खाद्यान दिया जा रहा है, जिसमें 415819 कार्डधारकों को खाद्यान दिया जा चुका है, जिसमें अन्त्योदय/श्रम विभाग में पंजीकृत कार्डधारक/मनरेगा के मजदूर कुल 137993 कार्डधारकों को मुफ्त में राषन प्रदान किया गया है। इसके अलावा 875 नये कार्ड बने हैं जो किसी भी योजना से आच्छादित नहीं है तैसे ठेले, खुमचे, पटरी दुकानदार इत्यादि षामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उज्ज्वला योजना अन्तर्गत 2,25,579 लाभार्थियों को उनके खाते में अब 812 रूपये प्रति लाभार्थियों के एकाउंट में स्थानान्तरित किया जा रहा है। उन्होंने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बारे में बताया कि जनपद में 29423 पंजीकृत श्रमिकों को 1000 रू0 प्रति श्रमिक की दर से धनराशि उपलब करायी गयी तथा जनपद में ग्रामीण/षहरी क्षेत्र में ऐसे षेश व्यक्ति जिनके पास भरण-पोशण की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे 7082 व्यक्तियों को 1000/- प्रति की दर धनराषि उनके बैंक एकाउंट में स्थानान्तरित करा दी गयी है।
       जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने यह भी बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये गरीब, एवं मलिन बस्तियों व जरूरतमंद लोगों में 22,000 मास्क बांटे गये हैं। जनपद में कोई भूखा न सोये इसके लिये जनपद में प्रतिदिन लगभग 8500 लोगों को भोजन कराया जा रहा है, इसको सामुदायिक किचन/जिला प्रषासन/एन0जी0ओ0/स्यं सेवी संस्थओं के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत मंदों को लगभग 800 लोगों को फूड किट यथा- आटा, चावल,दाल,तेल,नमक इत्यादि प्रतिदिन दिया जा रहा है, किन्तु राषन वितरण होने के पष्चात इनकी संख्या में कमी हो रहा है।  इसके अलावा पेंषनरों के खाते में अप्रैल व मई माह का पेंषन भी उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से परेषानी नहीं होने दी जायेगी, लोग अपने धरों में रहें लाकडाउन को सफल बनाये ताकि कोरोना जैसी महामारी पर जीत हासिल किया जा सके।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!