मिर्जापुर लाक डाउन

350 लंच पैकेट और 60 पैकेट राशन का किया वितरण

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर सू कोरोना आपदा राहत सामग्री वितरण के नवे दिन शनिवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र में 350 भोजन का पैकेट तहरी एवम 60 पैकेट राशन वितरित किया गया। प्रत्येक राशन पैकेट में 2 किलो आटा, 1 किलो चावल, 500 ग्राम अरहर का दाल, 2 किलो आलू,  2 किलो कोहड़ा पैक किया गया था।  30 पैकेट राशन 40 पैकेट भोजन शहर कोतवाली के महवरिया क्षेत्र में मलिन बस्ती में वितरित किया गया। कटरा कोतवाली के अंतर्गत जौहरी धर्मशाला में गुजराती प्रवासी फेरीवालों में 40 पैकेट भोजन का वितरित किया गया । शेष पैकेट कटरा कोतवाली के प्रभारी निरिक्षक रमेश यादव को सुपुर्द किया, ताकि उनके द्वारा जरूरतमन्दों को वितरित किए जा सके।
 श वितरण कार्यक्रम में मुख्य सहयोग प्रमुख रूप से शत्रुघ्न केसरी प्रांतीय उपाध्यक्ष,  जिला महामंत्री रामबाबू कसेरा, शहर वरिष्ठ महामंत्री शिव मुंदड़ा, धीरज बरनवाल मशीनरी विक्रेता,  संजय गुप्ता, सन्दीप अग्रवाल, राजू अग्रवाल, दीपक बिहानी, सौरभ खत्री,  दीपक सराफ, श्री गोपाल सोनी,  उमाशंकर साहू,  सचिन केसरी, शुभम केसरी,  राकेश चौरसिया, त्रिलोकी नाथ, गुफरान आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!